UP Political News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इस सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच काफी गहमागहमी रही. मगर इस बीच मॉनसून सत्र के दौरान के भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी और रवि शर्मा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में सदन के भीतर महोबा जिले की सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी टेबलेट पर वीडियो गेम खेलते नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने ‘तीन पत्ती’ गेम खेला. वहीं, एक अन्य वीडियो में झांसी के भाजपा विधायक रवि शर्मा सदन के अंदर कथित तौर पर तंबाकू खाते दिख रहे हैं. अब इन्हीं वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है. सपा ने ट्वीट इसे बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताया है.
शनिवार को सपा ने ट्वीट कर कहा,
“सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे भाजपा विधायक! महोबा से भाजपा विधायक सदन में मोबाइल गेम खेल रहे, झांसी से भाजपा विधायक तंबाकू खा रहे. इन लोगों के पास जनता के मुद्दों के जवाब हैं नहीं और सदन को मनोरंजन का अड्डा बना रहे. बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक.”
समाजवादी पार्टी
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि सदन के भीतर झांसी से भाजपा विधायक रवि शर्मा ने तंबाकू खाया था. सपा ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें विधायक रवि शर्मा कथित तौर पर तंबाकू खाते हुए नजर आ रहे हैं
मॉनसून सत्र के दौरान क्या-क्या हुआ?
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत के पहले दिन सोमवार को सपा की अनुपस्थिति में ही सदन की कार्यवाही संपन्न हुई. सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों के साथ महंगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून-व्यवस्था और किसान, महिला व युवा उत्पीड़न जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर सपा मुख्यालय से विधानसभा तक ‘पैदल मार्च’ निकालने का ऐलान किया था.
वहीं, गुरुवार 22 सितंबर का दिन यूपी विधानसभा के लिए खास रहा. इस दौरान सदन में कार्यवाही का पूरा दिन महिलाओं के लिए आरक्षित रहा. विधानसभा सत्र में इस बार यह एक नई तरह की पहल हुई.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को छात्र संघों की बहाली, फीस वृद्धि, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने सदन से पूरे दिन के लिए बहिर्गमन किया.
(महोबा से नाहिद अंसारी के इनपुट्स के साथ)
गंभीर महिला अपराधों में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत! UP विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित
ADVERTISEMENT