‘मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा, अखिलेश मेरे साथ हैं’, बृजभूषण ने खुलकर रखी अपनी बात

कुमार अभिषेक

29 Apr 2023 (अपडेटेड: 29 Apr 2023, 05:49 AM)

Brijbhushan Sharan Singh News: विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें बृजभूषण ने…

UPTAK
follow google news

Brijbhushan Sharan Singh News: विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें बृजभूषण ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवान अपने बयान बदल रहे हैं और वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियां मेरे साथ खड़ी हैं, यहां तक कि कांग्रेस पार्टी भी खड़ी है. प्रियंका गांधी को गलत बताया जा रहा है. अगर उन्हें सच्चाई मालूम चलेगी तो वह भी वहां से हट जाएंगी.”

गौरतलब है कि शनिवार सुबह प्रियंका गांधी पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के जंतर मंतर पहुंची थी. इस दौरान सवाल पूछते हुए कहा कि बृजभूषण के की गई एफआईआर में क्या कहा गया है, इस बात को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है?

मुझे लोकसभा का पद विनेश ने नहीं दिया है: बृजभूषण

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बृजभूषण सिंह ने कहा, “पहले इनकी मांग थी कि एफआईआर की जाए, चलिए इनकी मांग स्वीकार हो गई और अब एफआईआर हो गई. अब ये कहते हैं कि जेल के अंदर होना चाहिए, सारे पदों से इस्तीफा देना चाहिए. तो मुझे ये जो लोकसभा का पद मुझे मिला है, वो विनेश फोगाट ने नहीं दिया है बल्कि जनता ने दिया है. एक बार-नहीं बल्कि 6-6 बार दिया है, मुझे ही नहीं मेरी पत्नी को भी दिया है. कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद भी उन्होंने नहीं दिया है, चुनाव लड़कर जीता हूं.”

‘अखिलेश मेरे साथ खड़े हैं’

बृजभूषण ने कहा, “अखिलेश यादव बचपन से जानते हैं और वह जानते हैं कि मैं किस तरह का इंसान हूं, इसलिए वह मेरे साथ खड़े हैं. मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, जो दाग लगे हैं वह साफ करना मेरा काम है. मुझे इस आरोप से बेदाग निकलना है. इसमें पार्टी कोई मदद नहीं कर सकती और मैं निकलूंगा.”

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, “इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं. अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके (पहलवानों) आरोपों को स्वीकार कर लिया है. मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है. सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.”

    follow whatsapp