‘पहले अपने गिरेबान में देखें…’, रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर दानिश अली पर ही भड़के बृजभूषण सिंह

यूपी तक

• 11:55 AM • 23 Sep 2023

Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी नेता दानिश अली पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिर गए…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी नेता दानिश अली पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिर गए हैं. संसद में बीएसपी नेता पर उनकी टिप्पणी के खिलाफ न सिर्फ पार्टी के बाहर से आवाज उठ रही है, बल्कि बीजेपी के नेता भी उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने दानिश अली को ही घेर लिया.

यह भी पढ़ें...

दानिश अली पर ही भड़के बृजभूषण सिंह

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, ‘मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि अगर रमेश बिधूड़ी ने कोई गलती कि है तो लोकसभा स्पिकर उनपर जरूर कार्रवाई करेंगे. पर संसद में अगर कोई जो सबसे ज्यादा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करता है तो वो हैं दानिश अली.’ भाजपा सांसद ने आगे कहा कि, ‘दानिश अली का व्यवहार लोकसभा में सबसे खराब है. चाहे प्रधानमंत्री बोल रहे हों ये गृहमंत्री वो सबके बीच में वेवजह टिका टिप्पणी करते रहते हैं. इसलिए पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.’

ये है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान बीएसपी के सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है. लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी के इन शब्दों को कार्रवाई से हटा लिया, लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये हुई कार्रवाई

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को दानिश अली पर की गई उनकी टिपण्णी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया. नड्डा ने बिधूड़ी को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना को कहा है. दूसरी ओर साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दानिश अली से मुलाकात की.

    follow whatsapp