BSP चीफ मायावती ने ‘INDIA’ को किया ना, बोलीं- अकेले चुनाव लड़ेंगे, अखिलेश पर बोला सबसे बड़ा हमला

यूपी तक

15 Jan 2024 (अपडेटेड: 15 Jan 2024, 11:41 AM)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा सियासी ऐलान कर दिया है. बता दें कि बसपा चीफ ने ऐलान कर दिया है कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी.

Mayawati BSP

Mayawati BSP

follow google news

UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा सियासी ऐलान कर दिया है. बता दें कि बसपा चीफ ने ऐलान किया है कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद साफ हो गया है कि बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के साथ नहीं जाएंगी. तो वहीं बसपा किसी अन्य दल के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें...

बसपा चीफ मायावती ने ये भी साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी किसी को भी मुफ्त में समर्थन नहीं देगी. बसपा चीफ ने कहा है कि वह अभी राजनीति से संन्यास नहीं लेने जा रही हैं. उनका कहना है कि वह आखिर सांस तक राजनीति करेंगी.

मायावती ने किए कई बड़े ऐलान

दरअसल लखनऊ में बसपा चीफ ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान बसपा सुप्रिमों ने कई बड़ी बातें बोलीं. बसपा चीफ ने इस दौरान कांग्रेस और सपा चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने सोची समझी नीति के तहत बीएसपी के लोगों को गुमराह करने के लिए, बसपा प्रमुख के प्रति गिरगिट की तरह रुख बदला है. उससे सावधान रहने की जरूरत है.”

मायावती ने कहा,  हम गठबंधन ना करके इसलिए अकेले चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि इस पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व दलित के हाथ में है, जिसके खिलाफ अधिकांश पार्टियों की जातिवाद सोच नहीं बदली है. गठबंधन करने के बाद हमारा वोट तो उनको चला जाता है. मगर उनका वोट हमें नहीं मिलता. इसलिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करके हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.

पिछले गठबंधनों को किया याद

इस दौरान बसपा चीफ ने गठबंधन के पुराने अनुभवों को भी याद किया. मायावती ने कहा, अपर कास्ट के वोट बसपा को नहीं मिलते. मगर गठबंधन के बाद हमारा वोट उन्हें चला जाता है. ऐसे में हमें इसका लाभ नहीं मिलता. पिछली बार भी देखा गया कि जब गठबंधन हुआ तो इसका फायदा कांग्रेस और सपा को ही मिला.

आकाश ही उत्तराधिकारी

इस दौरान बसपा प्रमुख ने कहा, मेरे संन्यास की खबरों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. मैं आखिर सांस तक राजनीति में सक्रिय रहूंगी. मेरे एकमात्र उत्तराधिकारी आकाश आनंद ही हैं, जिनका ऐलान हो चुका है.

इस दौरान मायावती ने ये भी कहा कि अगर 2007  की तरह निष्पक्ष चुनाव होगा, तो हम अकेले ही लड़कर बेहतर नतीजा लाएंगे. यूपी विधानसभा चुनाव में हम अकेले लड़कर भी सरकार बना चुके हैं. ऐसे में हम अकेले लोकसभा चुनाव लड़कर अच्छे नतीजे ला सकते हैं.

    follow whatsapp