Bangladesh Crisis and Sheikh Hasina : बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन बीच शेख हसीना हार गईं और उन्हें इस्तीफा देने के साथ ही देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और देश छोड़ कर भारत आना पड़ा. फिलहाल शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री करीब 16 घंटे से हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं. बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत में भी सर्वदलीय बैठक हुई है. वहीं बैठक के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का बांग्लादेश मामले पर समर्थन किया है.
ADVERTISEMENT
मोदी सरकार को मिला मायवती का साथ
बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेज़ी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनज़र आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व ज़रूरी. बीएसपी भी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश से बाहर जाने के कुछ ही समय बाद सोमवार शाम शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची. शेख हसीना बीते 16 घंटों से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में एक सेफ हाउस में हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक शेख हसीना का प्लेन मंगलवार को भारत के हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है. हालांकि, प्लेन में शेख हसीना मौजूद नहीं हैं.
वहीं बांग्लादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जानकारी के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश की स्थिति पर भारत सरकार कड़ी नजर रख रही है, जो भी स्थिति होगी उसके बारे में सूचित किया जाएगा. विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 12 से 13000 भारतीय हैं. स्थिति इतनी चिंताजनक नहीं है कि उनको एयरलिफ्ट करने की नौबत आए. शेख हसीना भारत में ही रहेंगी या किसी दूसरे देश में राजनीतिक शरण लेंगी इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT