आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बसपा के प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने चुनाव परिणाम के बाद यूपी तक को दिए गए साक्षात्कार में सपा पर जमकर बरसे. जमाली ने कहा कि ये हारने के बाद आरोप लगा रहे हैं कि मुसलमान बहक गए. ये कि हिम्मत नहीं है कि इनका समाज बहक गया. गुड्डू जमाली ने तल्ख अंदाज में कहा- मुसलमान आपकी जागीर है क्या?
ADVERTISEMENT
जमाली ने सपा को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि इन्हें दरी बिछाने वाले मुसलमान पसंद हैं. बोलने वाले नहीं. भाजपा का नाम लेकर मुसलमान वोट देते रहें बस यही बना रखा है. मुसलमान समझ चुका है. भाजपा को कोई रोक सकता है तो वो बहुजन समाज पार्टी है. जमाली ने आगे कहा कि जहां एक भी कोई समाज के लोग नहीं हैं वहां निरहुआ जी को वोट किसने दिया है. क्या देवताओं ने दिया? फरिश्ते आकर बटन दबा रहे थे? इन्हीं के समाज ने दिया. मुसलमान वहीं हैं जहां रहना चाहिए था. आपके किसी नेता में दम नहीं है कि आजमगढ़ में गुड्डू जमाली को परास्त कर दे.
जमाली ने बताई खुद के हारने की वजह
जमाली ने कहा- ”मैं दिल की गहराइयों से आजगढ़ के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने इतना वोट दिया. अफसोस रहा कि मैं उस नंबर तक नहीं पहुंच पाया. इस बात को बालने में गुरेज नहीं है कि अति पिछड़े लोगों की कमी हमारे पास रही. हमें इसपर काम करने की जरूरत है. हम ये बात माननीय बहन जी से निवेदन करेंगे कि हमारे अति पिछड़े भाई हैं, हर समाज में मजबूत लोगों को जोड़ा जाय ताकि पार्टी पुराने फॉर्म में आ सके.
गुड्डू जमाली ने हार के पीछे पोलिंग परसेंटेज का कम होना भी एक वजह बताई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये परसेंटेज सबके लिए कम था पर तुलनात्मक रूप से बसपा का ज्यादा कम रहा.जिसका डायरेक्ट लॉस हुआ. जमाली ने कहा- ”मुस्लिम समाज के वोट 75 फीसदी ले लिया. एससी समाज भी पूरी ताकत से खड़ा रहा. बहन जी ने खुद मॉनिटर किया. मै और भी दौड़ता तो कुछ और नजीते होते.”
दो लाख से ज्यादा वोट पाने वाले को B टीम कहा गया
गुड्डू जमाली ने कहा- ”पॉलिटिक्स में कभी एंड नहीं होता है. मुझे अफसोस है कि मैं चुनाव हार गया. जनादेश को सलाम करना है. दो लाख से ज्यादा वोट पाने वाले को कहते हैं कि बी टीम हैं. उनके नेतृत्व से पूछता हूं कि उन्होंने मुझे जलील किया. घर बुलाकर जलील किया. धोखा दिया. आप अल्पसंख्यक का नारा लगाते हैं और मैं क्या अल्पसंख्यक नहीं हूं. इन्हें मुसलमान दरी बिछाने वाले चाहिए. मैंने अकेला इनके किले को ध्वस्त कर दिया.”
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएआजमगढ़: BSP के गुड्डू जमाली ने हार मान ली पर ऐसी बात बोल गए जो सपा को मिर्ची की तरह लगेगी
ADVERTISEMENT