यूपी निकाय चुनाव में सोनू किन्नर ने रचा इतिहास, चंदौली में कांटे की टक्कर में BJP को दी मात

उदय गुप्ता

13 May 2023 (अपडेटेड: 13 May 2023, 04:31 PM)

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने अपने परचम लहरा दिया है. 2017 के निकाय चुनाव से भी…

UPTAK
follow google news

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने अपने परचम लहरा दिया है. 2017 के निकाय चुनाव से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने इस बार सभी 17 नगर निगमों पर जीत हासिल की है. एक तरफ भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है तो वहीं चंदौली में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद की सीट पर सोनू किन्नर ने इतिहास रच दिया है. सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को कांटे की टक्कर में हरा दिया है.

यह भी पढ़ें...
सोनू किन्नर ने रचा इतिहास

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 397 वोटों से हरा दिया है. बता दें कि सोनू किन्नर को 18475 वोट मिले तो वहीं मालती देवी को 18078 मत ही प्राप्त हुआ. वहीं तीसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी अनिता सोनकर रहीं जिन्हें 10786 मतों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं जीत के बाद यूपी तक से बाद करते हुए सोनू किन्नर ने बताया कि, ‘मुझे जनता ने ही सपोर्ट किया था और उन्होंने मुझे जीताया है. अब जीत के बाद मेरी पहली प्रथमिकता नगर पालिका परिषद का विकास करना है.’ वहीं सोनू किन्नर से उनके समाज और समर्थकों में काफी उत्साह का नजारा देखा गया.

बता दें कि नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के अध्यक्ष पद के लिए कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बसपा, सपा, भाजपा और कांग्रेस के चार प्रत्याशियों के साथ दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे.

वहीं मतगणना के दौरान पीडीडीयू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस और सोनू किन्नर के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान किन्नरों ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया. वहीं जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और सोनू किन्नर के समर्थकों की बीच भी हाथापाई की खबरें आईं. सोनू किन्नर के समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतगणना स्थल के अंदर भाजपा के लोगों ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए हाथापाई की.

    follow whatsapp