उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 3 नवंबर को अयोध्या में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”31 साल पहले अयोध्या में क्या हो रहा था. 30 अक्टूबर और 2 नवंबर 1990 को रामभक्तों पर बर्बर तरीके से गोलियां चलाई गई थीं. बर्बर लाठीचार्ज हो रहा था. तब ‘जय श्रीराम’ बोलना अपराध माना जा रहा था.”
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”जो लोग 31 साल पहले रामभक्तों पर गोलियां चला रहे थे, वो आपकी ताकत के आगे झुके हैं. अब लगता है कि अगर कुछ और वर्ष आप इसी तरीके से ले चले, तो अगली कारसेवा के लिए वो और उनका पूरा खानदान लाइन में लगा होगा.” सीएम योगी के इस बयान को समाजवादी पार्टी पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा,
-
”आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी. रामभक्तों और कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी.”
-
”पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है.”
-
”जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे. जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं.”
-
”अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश और दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”सबसे बड़ा है श्रीराम की मर्यादा के अनुरूप धैर्य, जिससे हमें सफलता मिली है. 2019 के कार्यक्रम में भी मैंने यही अनुरोध किया था कि धैर्य के साथ इंतजार करिए, अयोध्या में वह सब होगा जो आपकी भावनाएं हैं.”
बता दें कि सीएम योगी ने बुधवार को अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान कई पुस्तकों का विमोचन किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
मुफ्त राशन वाली योजना को आगे बढ़ाने का ऐलान
सीएम योगी ने अयोध्या में ऐलान किया,”मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा. 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा. अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगी.”
31 साल पहले के ‘अयोध्या कांड’ को लेकर BJP का SP पर हमला, जानिए क्या थी वो घटना?
ADVERTISEMENT