मोहन भागवत से 45 मिनट तक मिले CM योगी आदित्यनाथ, बंद कमरे में क्या बात हुई पूरी कहानी जान लीजिए

कुमार अभिषेक

• 09:28 AM • 23 Oct 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS चीफ मोहन भागवत की मथुरा में 45 मिनट की बंद कमरे में मुलाकात, यूपी उपचुनावों और संघ कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा.

सीएम योगी ने मोहन भागवत से की मुलाकात

सीएम योगी ने मोहन भागवत से की मुलाकात

follow google news

UP Politics News: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की मंगलवार को मथुरा में 45 मिनट की बंद कमरे में हुई मुलाकात को सियासी गलियारों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक तौर पर मोहन भागवत को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया, लेकिन चर्चा है कि यह बैठक केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं थी. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान यूपी की राजनीति, खासकर आगामी उपचुनावों और संघ कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी गहन चर्चा हुई. 

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनावों को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. इस संदर्भ में, नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में संघ कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका को लेकर बात हुई. हरियाणा चुनावों में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा को मिले समर्थन के तर्ज पर यूपी में भी संघ के कार्यकर्ता भाजपा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इससे यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि भाजपा और RSS के बीच 2024 लोकसभा चुनावों के बाद आई खटास अब कम हो रही है. 

 

 

इस बैठक से यह भी संकेत मिला है कि संघ और भाजपा के बीच समन्वय को लेकर बेहतर तालमेल बन रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह उपचुनाव केवल एक राजनीतिक परीक्षा नहीं है, बल्कि उनकी छवि और पार्टी के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में संघ की तरफ से फीडबैक और सहायता का सीधा असर इन चुनावों के परिणामों पर देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद मोहन भागवत का गोरखपुर प्रवास चर्चा का विषय बना था, जहां योगी और भागवत की गुप्त मुलाकात की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, उस समय इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब मथुरा में हुई इस औपचारिक मुलाकात से यह संकेत मिल रहा है कि संघ, भाजपा और योगी आदित्यनाथ के बीच सब कुछ सामान्य हो रहा है. 


 

    follow whatsapp