अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में हाल ही में चीनी सैनिकों से भारतीय जवानों की झड़प हुई थी. इसको लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विवादित बयान दिया. वहीं कांग्रेस नेता के इस बयान पर सियासी संग्राम छिड़ा है. केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने राहुल पर हमलों की बौछार कर दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी भी निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अति निंदनीय है. सेना को बार-बार कटघरे में खड़ा करना, देश के बहादुर जवानों को और उनके शौर्य को कटघरे में खड़ा करना गलत है. हम इसके लिए कांग्रेस और राहुल गांधी की सोच की निंदा करते हैं. हम उनसे यह मांग करते हैं कि देश के बहादुर जवानों से और देश की जनता से माफी मांगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि बार-बार देश को और जवानों को कटघरे में खड़ा करने से बचना चाहिए. राहुल गांधी को इस प्रकार की बचकाना आदत से बचना चाहिए. बता दें कि तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल में हुई झड़प पर भी राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया था. राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे बिना गहरी नींद में है. चीन की तैयारी केवल घुसपैठ के लिए नहीं थी, बल्कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध के लिए थी.
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी निंदा की. राजनाथ सिंह नेतवांग में सेना के शौर्य और पराक्रम की तारीफ की है. राजनाथ सिंह के बयान को राहुल गांधी का जवाब माना जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी ने चीन को लेकर सरकार को सोई हुई बताया था. इसको लेकर सियासी संग्राम शुरु हो गया है. कई राजनेता वार-पलटवार करते नजर आ रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी बोले- पहले उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के नाम से चिढ़ते थे युवा
ADVERTISEMENT