UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव में 17 नगर निगम के मेयर पदों पर भगवा लहराकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. अब तक आए नतीजों में भाजपा 12 नगर निगम में जीत हासिल कर ली है वहीं बाकी बचे पांच मेयर सीटों पर आगे चल रही है. झांसी में भाजपा उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य ने 83548 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. ओवरऑल आंकड़ों को देखें नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भी भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. कुल मिलाकर गांव से लेकर शहरों तक भाजपा का कब्जा बना हुआ है. निकाय चुनाव में मिल रहे इस विशाल जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात कही है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कही ये बात
निकाय चुनाव के परिणाम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई.साथ ही नगर निकाय में निवास करने वाली सारी जनता को बधाई. ‘ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘यह विराट विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है. राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन’
ये भी पढ़ें – सपा MLA राकेश सिंह ने जिस BJP नेता को पीटा, गौरीगंज चुनाव में उनकी पत्नी ने चुका लिया ‘बदला’
बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा की इस प्रचंड जीत में सीएम योगी का सबसे बड़ा हाथ रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में कुल 50 रैलियां कीं. योगी आदित्यनाथ ने यहां सीएम योगी ने 9 मंडल के अंतर्गत आने वाली 10 नगर निगम क्षेत्रों में रैली की और कुछ चुनिंदा रोड शो किए. सबसे ज्यादा गोरखपुर में 4 सभाएं की. लखनऊ में 3 सभाएं की वाराणसी और अयोध्या में दो-दो सभाएं की. सीएम योगी ने योगी ने सिर्फ 17 नगर निगम नहीं बल्कि सभी 18 मंडल में मेयर के साथ-साथ नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भी वोट मांगे.
ADVERTISEMENT