CM योगी का सपा पर हमला, बोले- जिन लोगों ने दलित उत्पीड़न किया है, वे अब आंबेडकर…

यूपी तक

• 02:48 AM • 18 Oct 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बीआर आंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है.

cm yogi3

cm yogi3

follow google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बीआर आंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है.

यह भी पढ़ें...

दलित आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की और दावा किया कि जिन लोगों ने दलित ‘‘उत्पीड़न’’ किया है, वे अब आंबेडकर और कांशी राम के आदर्शों के बारे में बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि सीएम योगी की यह टिप्पणी प्रदेश के हापुड़ में भाजपा के ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सम्मेलन’ में आई.

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा रणनीतिकारों ने दलित वोटरों को साधने के लिए सम्मेलनों की योजना तैयार की है. 17 अक्तूबर को अनुसूचित वर्ग सम्मेलनों की शुरूआत हापुड़ से हो गई है. इसके बाद 19 अक्तूबर को ब्रज क्षेत्र का सम्मेलन अलीगढ़ में होगा, जबकि 28 अक्तूबर को कानपुर में बुंदेलखंड क्षेत्र का सम्मेलन होगा. 30 अक्तूबर को काशी क्षेत्र का सम्मेलन प्रयागराज में, 2 नवंबर को अवध क्षेत्र का सम्मेलन लखनऊ में और 3 नवंबर को गोरक्ष क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन गोरखपुर में होगा.

    follow whatsapp