सीएम योगी बोले- ‘रामायण लोगों को सभी जीवित प्राणियों की रक्षा के लिए प्रेरित करती है’

भाषा

• 02:30 AM • 06 Oct 2022

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर चिड़ियाघर में एक तेंदुए के शावक को दूध पिलाया और कहा कि रामायण…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर चिड़ियाघर में एक तेंदुए के शावक को दूध पिलाया और कहा कि रामायण लोगों को सभी जीवित प्राणियों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान का दौरा किया और तीन महीने पहले बचाए गए शावक को गोद में लिया.

यह भी पढ़ें...

इस अवसर पर उन्होंने हिंदू महाकाव्य रामायण का उल्लेख करते हुए कहा कि जब रावण द्वारा माता सीता का हरण किए जाने के बाद भगवान राम को सीता मां के ठिकाने का पता नहीं चल रहा था, बंदर, भालू, नदियां, पेड़ और पत्थर उनके मित्र बन गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राम राज्य (एक आदर्श समाज) की भावना के अनुसार, मानव कल्याण के साथ-साथ प्रत्येक जीव की रक्षा में सभी को अपना योगदान देना चाहिए. इसकी प्रेरणा हमें रामायण से भी मिलती है.

मुख्यमंत्री ने तेंदुए के दो शावकों का नामकरण (भवानी और चंडी) भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि महाराजगंज, चित्रकूट और गोरखपुर में बाज संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे क्योंकि वे विलुप्त होने के कगार पर हैं. आदित्यनाथ ने 27 मार्च, 2021 को चिड़ियाघर का उद्घाटन किया था.

महानवमी पर सीएम योगी ने कन्याओं के धुले पैर, पूजा कर हाथों से भोजन कराया, देखें फोटोज

    follow whatsapp