सीएम योगी बोले- देश को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य प्राप्त करने में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका

यूपी तक

31 Dec 2023 (अपडेटेड: 31 Dec 2023, 05:13 PM)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने देश को 2025 तक क्षय रोग (टीबी) से मुक्त करने का…

जब राम जन्मभूमि वापस ले ली तो पाकिस्तानी राज्य सिंध क्यों नहीं’, CM योगी का बड़ा बयान, जानें

जब राम जन्मभूमि वापस ले ली तो पाकिस्तानी राज्य सिंध क्यों नहीं’, CM योगी का बड़ा बयान, जानें

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने देश को 2025 तक क्षय रोग (टीबी) से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा इसे हासिल करने में उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे बड़ी होगी.

यह भी पढ़ें...

आदित्यनाथ ने यहां 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंगीकृत 500 क्षय रोगियों को पोषण पोटली एवं 500 बालिकाओं को हाइजीन किट वितरित किये. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हेल्थ एटीएम से अपनी स्वास्थ्य जांच की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को 2025 तक क्षय रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है जिसे प्राप्त करने में सबसे बड़ी भूमिका सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश की है.

उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग का ही कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है, इसमें पूरे समाज को जुड़ना होगा और सरकार भी इसमें सहयोग करेगी.

उन्होंने कहा कि इसके तहत क्षय रोगियों को चिन्हित करके समय से पोषण किट और 500 रुपये महीने की व्यवस्था इलाज चलने तक उपलब्ध कराना है.

आदित्यनाथ ने कहा,‘‘समाज स्वस्थ होगा, तो समाज सशक्त होगा। इससे राष्ट्र समर्थ बनेगा। वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा. इसके लिए सामुदायिक जिम्मेदारी की आवश्यकता होगी। यदि समाज में कोई क्षय रोग से पीड़ित है तो उसकी जांच करवाएं और उन्हें पोषण किट उपलब्ध कराएं. स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी जनप्रतिनिधि और प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि क्षय रोगियों को पोषण किट नियमित रूप से प्राप्त हो.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ नये वर्ष में हम सब यह संकल्प लें कि सुरक्षा, स्वच्छता और विकसित भारत के निर्माण के प्रधानमंत्री के संकल्प से जुड़कर अपने देश को सशक्त व समृद्ध बनाएंगे.’’

(भाषा के इनपुट्स)

    follow whatsapp