CM Yoge News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, एक अक्टूबर को सीतापुर में 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने मौके पर स्वच्छता श्रमदान के तहत सफाई अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ‘केंद्र और यूपी सरकार यहां का विकास करना चाहती है, हम इसीलिए यहां पर आए हैं. कल गांधी जयंती है, तो मैंने सोचा स्वच्छता अभियान की शुरुआत मैं इसी तीर्थ से करूंगा.’
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “तीर्थ स्थल हों, नदी के स्थल हों, सरकारी ऑफिस हों, जहां भीड़भाड़ होती हो वहां स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. स्वच्छता रहेगी तो अपने आप विकास होगा. पैसे की कमी नहीं है, हम इतना पैसा यहां देना चाहते हैं कि इस जगह को पौराणिक वापस लाया जा सके. पहले लखनऊ से नजदीक होने के बावजूद यहां दीपक तले अंधेरा था. यहां हम अब हेलीकॉप्टर सेवा भी जल्द शुरू कर रहे हैं, जल सुविधाएं भी बढ़ाएंगे.”
बकौल सीएम योगी, “अयोध्या में राम मंदिर के बाद यहां की संभावना और आगे बढ़ेगी. हमें स्वय भी वातावरण देना पड़ेगा. किसी भी प्रकार का किसी के साथ धोखा न हो. कोई भी पर्यटक आए उसके साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए, अच्छा होगा तभी वह बाहर 10 लोगों से मिलकर तारीफ करेगा.”
सीएम योगी ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार यहां के विकास के लिए कार्य कर रही है. बहुत से कार्यों को हम आगे बढ़ाने जा रहे हैं. ऐसा विकास देखकर आप कहेंगे केवल अयोध्या और मथुरा में ही विकास नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT