Dhananjay Singh News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने नमामि गंगे के इंजीनियर से रंगदारी मांगने और उसके अपहरण के मामले में धनंजय सिंह को दोषी करार दिया है. इस मामले में बुधवार को कोर्ट धनंजय सिंह को सजा सुनाएगी. वहीं, दोषी करार दिए जाने के बाद धनंजय सिंह को जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
जेल जाने से पहले धनंजय सिंह ने कही ये बात
जेल जाने से पहले धनंजय सिंह मीडिया से बातचीत में कहा, "राजनितिक मामला था. सबको पता ही है...करप्शन का मामला था. नमामि गंगे का इशू था. न्याय पालिका पर सवाल नहीं खड़े कर सकते हैं...देखिए अब कल क्या होता है?"
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 10 मई 2020 को नमामि गंगे परियोजना से जुड़े प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम सिंह पर अपहरण, रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में जौनपुर के लाइन बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. अभिनव सिंघल का आरोप था कि धनंजय सिंह ने कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति के लिए दबाव बनाया था. जब प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने मना किया तो धनंजय के करीबी संतोष विक्रम सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर अभिनव का अपहरण किया धनंजय के घर लेकर जहां मारपीट की और पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसी ममले में अब सिंह को दोषी करार दिया गया है.
जौनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं धनंजय सिंह
आपको बता दें कि बीते दिनों भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों की लोकसभा चुनावों के लिए सूची जारी की थी. भाजपा की सूची आने के बाद धनंजय सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर खुद का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "साथियों! तैयार रहिए...लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर." इसके अलावा उन्होंने 'जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम' के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी.
ADVERTISEMENT