Uttar Pradesh News: इटावा में सहकारिता के चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने सामने दिखाई दे रहे हैं. दोनों पार्टियों के तल्ख तेवर शनिवार को मंडी में संघ के सदस्यों के नामांकन के दौरान भी दिखाई दिया. नामांकन के दौरान सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव और भाजपा विधायक सरिता भदौरिया के बीच में जमकर नोकझोंक हुई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के फर्जी नामांकन को लेकर आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
शिवपाल यादव और भाजपा विधायक के बीच नोकझोंक
वहीं मामले को बढ़ता देख जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को समझाने और सुलझाने में जुटे रहे. संघ के इस चुनाव में शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थकों की शिकायत पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि, ‘क्रय-विक्रय इटावा का चुनाव चल रहा है. सदस्य नामांकन दाखिल कर रहे हैं. सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के जो सदस्य नहीं है, जिनको नामांकन नहीं करना है वो अंदर बैठे हैं.’ शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि, ‘भाजपा के लोग नामंकन के लिए पर्चा दाखिल नहीं करने दे रहे हैं’
विधायक ने लगाया ये आरोप
वहीं भारतीय जनता पार्टी की इटावा सदर से विधायक सरिता भदौरिया अपने समर्थकों के साथ पहुंची और सपा पर गंभीर आरोप लगया है. उन्होंने कहा कि, ‘आज संघ के नामांकन में जबरदस्ती शिवपाल सिंह यादव, पांच-छह लोगों को जबरदस्ती लेकर आए और घुसकर हमारे कार्यकर्ताओं को धमका कर बाहर भगा दिया. अपने लोगों का नामांकन करा दिया, जब तक मुझे सूचना मिली तब तक फर्जी तरीके से पांच लोगों का नामांकन करा दिया गया था.’
इसे भी पढें – क्या राजा भैया हुए COVID पॉजिटिव? वायरल दावे का पूरा सच जानिए
ADVERTISEMENT