घोसी उपचुनाव: भाजपा या सपा, किसकी नाव में बैठेंगे मुस्लिम मतदाता? यहां जानिए

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. बता दें कि उपचुनाव के लिए 5 सितंबर…

UPTAK
follow google news

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. बता दें कि उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी. यहां भाजपा की ओर से दारा सिंह चौहान जबकि सपा की तरफ से सुधाकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि इस सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है. इस बीच मुस्लिम मतदाताओं से यूपी तक की टीम ने एक चौपाल के माध्यम से यह जानने की कोशिश की है कि वे इस चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं और क्या कुछ है उनके मन में?

यह भी पढ़ें...

’80 फीसदी मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ है’

यूपी तक से बातचीत में एक मुस्लिम मतदाता ने कहा, “आज 80 फीसदी मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ है. पिछली बार दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी से थे, तो वोट पा गए थे. इस चुनाव में लग रहा है कि कांटे की जंग है.”

खुर्शीद नाम के एक मतदाता ने कहा, “मुस्लिम मतदाता यह देखता है कि कौन जीत रहा है, तो वहीं पर चला जाता है. लेकिन ज्यादातर मुस्लिम मतदाता जो यह जानते हैं कि देश में उनका काम हो रहा है तो वह योगी और मोदी के नाम पर वोट दे देगा. चाहे प्रत्याशी कोई भी हो लेकिन योगी और मोदी के नाम पर उनका वोट बहुत ज्यादा है. इसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि भारतीय जनता पार्टी जो कुछ करती है वह ठीक करती है लेकिन वह कुछ लोगों की नजरों में गलत है. इस बार भाजपा चुनाव जीतेगी क्योंकि मुसलमान भी उसके साथ है.”

वहीं, एक अन्य मुस्लिम मतदाता ने कहा, “अभी प्रत्याशियों से मुलाकात ही नहीं हुई है तो कौन अच्छा लगेगा? जिसका वोट ज्यादा गिरेगा उसी को दिया जाएगा.”

    follow whatsapp