Ghosi Bypoll: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शुक्रवार को आए नतीजे के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है. चुनाव के नतीजे आने के बाद सुधाकर सिंह ने जनता का आभार जताया. इसके साथ ही सुधाकर सिंह ने SBSP चीफ ओम प्रकाश राजभर को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के साथी ओम प्रकाश राजभर को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा, “वो हमारा दोस्त है, भीतर से मदद कर रहा था.”
मालूम हो कि निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले हैं जबकि चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना के दौरान कुल 33 दौर की गिनती हुई. विशेष परिस्थिति के लिए आरक्षित 34वें चक्र की स्थिति नहीं आई.
सपा चीफ ने कही ये बात
सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को घोसी में पार्टी उम्मीदवार की भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “जीत का हमारा नया फार्मूला सफल साबित हुआ है। यह भाजपा के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला नतीजा है.”
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए जीत का श्रेय विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ और अपने फार्मूले ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को दिया.
उन्होंने कहा, “इंडिया’- टीम है और ‘पीडीए’ रणनीति : जीत का हमारा ये नया फार्मूला सफल साबित हुआ है.” यादव ने कहा कि “यूपी एक बार फिर से देश में सत्ता परिवर्तन का अगुवा बनेगा. भारत ने ‘इंडिया’ को जिताने की शुरुआत कर दी है, ये देश के भविष्य की जीत है.”
गौरतलब है कि इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
ADVERTISEMENT