गोला उपचुनाव: ब्रजेश पाठक ने साधा निशाना, बोले- सपा की जमानत बच जाए तो बहुत बड़ी बात होगी

gola gokarannath by election 2022: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (gola gokarannath by election 2022) में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस…

UPTAK
follow google news

gola gokarannath by election 2022: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (gola gokarannath by election 2022) में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच जमकर वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

डिप्टी सीएम ने कहा,

“लखीमपुर में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं. पीएम मोदी की योजनाएं घर घर पहुंची हैं. मैं खुद गोला गया था, आम जनमानस बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जमीन पर है. जाति का आंकड़ा पीएम मोदी ने ध्वस्त कर दिया ,है सभी उनके कुशल निर्देशन को आगे बढ़ा रहे हैं.”

ब्रजेश पाठक

उन्होंने आगे कहा, “कुर्मी यादव का आंकड़े बताने वाले लोग भूल जाएं विधानसभा चुनाव में आंकड़े जोड़ने वाले अपना हाल देख चुके हैं. जब परिणाम आएगा तो समाजवादी पार्टी बहुत नीचे होगी सपा, जमानत बच जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.”

बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम समेत प्रदेश के कई मंत्री शामिल हैं. वहीं सपा ने 39 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे टॉप पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान का नाम है. अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में आने पर सस्पेंस है वहीं आजम खान की तबीयत ठीक नहीं होने से वे प्रचार में नहीं आ पाएंगे.

ध्यान देने वाली बात है कि इस सीट पर बसपा और कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है. मैदान में बीजेपी और सपा ही हैं. यहां वोटिंग 3 नवंबर को होगा जबकि परिणाम 6 नवंबर को आएंगे.

गोला उपचुनाव: ‘बहार गंज में बहार नहीं बाघ आते हैं, गुड़ से मीठे हो गए हैं नेता’ जानें कैसे?

    follow whatsapp