अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने एक फिर बड़ा बयान दिया है. भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बिलावल भुट्टो को एक नस्ल का आदमी बताया है.बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गलत टिप्पणी की है, जिसे लेकर देशभर में बिलावल भुट्टो का विरोध किया गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि तवांग में चीनी सैनिकों के हमले को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सांसद बृज भूषण ने कहा कि कुछ सवाल ऐसे हैं जिस पर राजनेताओं को नहीं बोलना चाहिए. जो सरकार का स्टैंड हो और जो सेना का स्टैंड हो हमें उसी के अनुरूप बोलना चाहिए.
भाजपा सांसद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दवाई पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी सवाल उठा गए. इन लोग को यह सोचना चाहिए कि इससे हमारी सेना का मनोबल गिरता है और दूसरा कोई हमारे ऊपर प्रश्नचिन्ह लगा सकता है. आज इनके बयान की चर्चा यहां कम होती है पाकिस्तान में ज्यादा होती है, चाइना में ज्यादा होती है. ये कहीं ना कहीं जाने अनजाने देश का नुकसान कर रहे और विरोधियों की मदद कर रहे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. इस प्रश्न का जवाब देते हुए सांसद बृज भूषण ने कहा कि जब आप अपनी सेना के ऊपर सवाल उठाएंगे, अपनी दवाई के ऊपर सवाल उठाएंगे, तो जो लोग आपसे नफरत रखते हैं, आपके साथ नहीं है, उनमें प्रसन्नता तो होगी ही, पाकिस्तान में भी होगी.
कानपुर: बलवंत की पत्नी ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- छोटी बहन को न्याय दिलाइए
ADVERTISEMENT