खुद तो गए भाजपा के साथ अब जयंत चौधरी को लेकर ये कैसे संकेत दे रहे हैं राजभर? समझिए

यूपी तक

16 Jul 2023 (अपडेटेड: 16 Jul 2023, 06:19 AM)

उत्तर प्रदेश का सियासी पारा इस समय चढ़ा हुआ है. दारा सिंह चौहान के विधायकी से इस्तीफे और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़ भाजपा (BJP)…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश का सियासी पारा इस समय चढ़ा हुआ है. दारा सिंह चौहान के विधायकी से इस्तीफे और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़ भाजपा (BJP) में फिर वापसी करने की अटकलों के बीच अब ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar News) ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दें कि ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी है. कुछ दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ओपी राजभर भाजपा के साथ चल सकते हैं. आज यानी रविवार को सारे सियासी कयास सही साबित हो गए हैं और ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच पिछले काफी दिनों से राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary News) भी काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल ओपी राजभर समेत कुछ नेताओं ने कहा था कि रालोद चीफ जयंत भी भाजपा के साथ जा सकते हैं. इसके बाद सियासी गलियारों में जयंत को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही थी. जयंत चौधरी के कुछ ट्वीट भी काफी वायरल हुए थे. अंदाजा लगाया जा रहा था कि जयंत के ट्वीट के कई बड़े सियासी मायने हैं. इस बीच ओमप्रकाश राजभर ने भी जयंत को लेकर बड़ी बात बोली है.

थोड़ा धैर्य रखिए- ओपी राजभर

जब ओपी राजभर से जयंत चौधरी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “उन्हें लेकर अभी थोड़ा धैर्य रखिए.” बता दें कि राजभर बार-बार जयंत को लेकर थोड़ा धैर्य रखिए-थोड़ा धैर्य रखिए कहते रहे.

इसी के साथ धर्म सिंह सैनी को लेकर भी ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया. ओपी राजभर ने कहा कि मैं भाजपा के लिए धर्म सिंह सैनी को भी आपके सामने लेकर आऊंगा.

अब ऐसे में एक बार फिर ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या जयंत चौधरी भी पाला बदलने का मन मना चुके हैं और सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं? अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में क्या जयंत चौधरी सपा का साथ छोड़ भाजपा नीत एनडीए के साथ चलते हैं या फिर विपक्षी गठबंधन में रहकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं.

भाजपा को लेकर क्या बोले ओपी राजभर

इससे पहले एनडीए में शामिल होते हुए ओपी राजभर ने कहा, “भाजपा और सुभासपा साथ आए. सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी.”

    follow whatsapp