पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur Violence) से आई वीभत्स और भयावह वीडियो ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बीते 4 मई का है. वीडियो में एक समुदाय के कुछ लोग दूसरे समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही देश में बवाल मच गया है.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर सियासत भी गरमा गई है. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की पूर्व प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) का भी बयान सामने आया है. रोली तिवारी मिश्रा ने दोषियों को गोली मारने की मांग की है.
‘गोली मार चिथड़े उड़ा दो’
सपा की पूर्व नेता रोली तिवारी मिश्रा ने ट्वीट किया, “रात के सवा 3:28 हो रहे हैं. मैं न खाना खा पाई हूं न ही सो पा रही हूं, क्योंकि मैं एक औरत हूं और दो बेटियों की मां हूं. मणिपुर की दरिंदगी ने मुझे हिला दिया है. मौत से कहीं ज्यादा बदतर और भयानक है मर्दो की भीड़ में औरतों के शरीर को नोंचते हुए उनकी नंगी परेड करवाना. देश-प्रदेश की सरकारें क्या कर रही हैं? सेना और पुलिस को तस्वीर में दिख रहे लोगों को गोली मारकर इनके चिथड़े उड़ा देने चाहिए. इससे कम कोई सज़ा नहीं.”
अखिलेश बोले- सभ्यता का हुआ चीरहरण
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का भी इस मामले पर ट्वीट सामने आया है. अखिलेश ने ट्वीट किया, “मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन.”
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से मणिपुर में दो जातीय समुदायों के बीच लगातार हिंसा हो रही है. मणिपुर पुलिस के साथ सेना भी हिंसा को रोकने और शांति स्थापित करने की लगातार कोशिश कर रही है. मगर अभी भी मणिपुर के हालत चिंताजनक बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT