Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने संत रविदास की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ‘‘राजनीतिक लाभ’’ के लिए उनके सामने झुकने वालों से सावधान रहना जरूरी है. मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि संत रविदास का संदेश ‘कर्म’ के माध्यम से मानवता और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण का था.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि संत रविदास के संदेश को भुला दिया गया है. उनका संदेश संकीर्ण राजनीतिक और चुनावी हितों के लिए नहीं बल्कि मानवता और सार्वजनिक सेवा के लिए था. बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप, यहां के बहुजनों का जीवन समस्याओं से भरा हुआ है." मायावती ने कहा, "ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है जो राजनीतिक लाभ के लिए उनके सामने झुकते हैं."
मायावती के इस बयान से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गुट ‘इंडिया’ पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि इसके सदस्य जाति के नाम पर लोगों को भड़काने और लड़ाने में विश्वास रखते हैं. प्रधानमंत्री ने संत रविदास की 647वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धन में शुक्रवार को भव्य प्रतिमा का अनावरण किया था.
इस मौके पर मोदी ने संत रविदास के एक दोहे का जिक्र किया और उसकी व्याख्या करते हुए कहा था "ज्यादातर लोग जात-पात के फेर में उलझे रहते हैं, उलझाते रहते हैं, जात-पात का यही रोग मानवता का नुकसान करता है."
ADVERTISEMENT