पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी दमदार वापसी का दावा कर रही है तो वहीं, इंडिया गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिशों में जुटा है. हाल ही में आए एक लेटेस्ट सर्वे में इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा झटका लगने की संभावना है. सर्वे की मानें तो देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार आने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के फरवरी 2024 के आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का सपना देख रहे इंडिया गठबंधन को निराशा का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, पीएम मोदी के एनडीए को 400 पार और बीजेपी को 370 सीटें मिलने वाले दावे पर भी इस सर्वे के आंकडे़ कुछ और ही कहानी कहते हैं.
किसे कितनी सीटें मिलने की संभावना?
इंडिया टुडे-C वोटर्स के फरवरी 2024 के सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 335 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 166 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 42 सीटें जाने की संभावना है. एनडीए में शामिल बीजेपी को अकेले 304 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस को 71 सीटें मिल सकती हैं.
किसे कितना मिल सकता है वोट शेयर?
इस सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 44.4 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38.3 फीसदी और अन्य को 17.3 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है. वहीं, बीजेपी को 39.6 फीसदी, कांग्रेस को 18.9 फीसदी और अन्य को 41.5 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
यूपी में क्या है स्थिति?
राजनीति में एक कहावत है कि दिल्ली की सियासी सफर यूपी के रास्ते ही तय किया जा सकता है, क्योंकि पूरे देश में यूपी सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य है. यहां 80 लोकसभा सीटें हैं. इंडिया टुडे-C वोटर्स के फरवरी 2024 के सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी-मोदी की लहर चलने की संभावना है. भगवा लहर के आगे विपक्षी गठबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सर्वे में सामने आया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 72 सीटें मिल रही हैं तो वहीं विपक्षी गठबंधन को 8 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. यूपी में एनडीए में शामिल बीजेपी को 70 सीटें, जबकि उसकी सहयोगी अपना दल (एस) को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. विपक्षी गठबंधन की बात करें तो सपा प्लस को 7 सीटें तो कांग्रेस को एक सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा मायावती की बसपा को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है.
यूपी में किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
वहीं, बात वोट फीसदी की जाए तो इस सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को 52.1%, कांग्रेस को 5.5%, सपा को 30.1%, बसपा को 8.4% और अन्य को 3.9% वोट शेयर रह सकता है. वहीं, यूपी में एनडीए को 52 फीसदी, तो विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी वोट शेयर रहने का अनुमान है.
यूपी में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ने का अनुमान
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में एनडीए में बीजेपी और अपना दल (एस) एक साथ मिलकर लड़े थे. एनडीए 64 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें बीजेपी को 62 और अपना दल (एस) को 2 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में एनडीए का 51.19 प्रतिशत वोट शेयर रहा था, जिसमें बीजेपी के खाते में 49.98 प्रतिशत और अपना दल (एस) को 1.21 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. इस सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में 2024 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 52.1 फीसदी हो सकता है. यानी इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 2.12 फीसदी वोट शेयर बढ़ने का अनुमान है.
543 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे
बता दें कि पिछले दिनों देश और यूपी का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) की तरफ से एक सर्वे किया गया. ये सर्वे 15 दिसंबर 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 के बीच किए गए. इस सर्वे का सैंपल साइज- 149092 और इसमें देश की सभी 543 लोकसभा सीटों को कवर किया गया.
2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या थे?
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 353 सीटें जीती थीं, जिसमें बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 91 सीटें मिली थीं, जिसमें कांग्रेस के खाते में 52 सीटें गई थीं. इसके अलावा अन्य पार्टियों के खाते में 98 सीटें गई थीं.
(नोट: सीटों का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग भी हो सकते हैं.)
ADVERTISEMENT