MOTN Survey Yogi Adityanath Best CM: साल 2024 के फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 27.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय राजनेता सीएम योगी की लोकप्रियता सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है. बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ था नेशन (MOTN) सर्वे में लगातार 8वीं बारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी देश के 30 मुख्यमंत्रियों में सर्वश्रेष्ठ सीएम के रूप में सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
कैसी है तस्वीर?
आपको बता दें कि सीएम योगी की लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है. 8 फरवरी को जारी हुए MOTN सर्वे में 46.3 प्रतिशत लोगों ने माना है कि सीएम योगी देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं. वहीं, अगस्त के इसी सर्वे में 43 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी को बेस्ट सीएम के रूप में चुना था.
सीएम योगी के बाद किन-किन सीएम का नाम है लिस्ट में?
MOTN सर्वे के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी के बाद 19.6% लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 8.4% लोगों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, 5.5% लोगों ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, 2.5% लोगों ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, 2.3% लोगों ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, 2% लोगों ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा सर्मा, 1.9% लोगों ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, 0.5% लोगों ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और 0.4% लोगों ने भूपेंद्र भाई पटेल को चुना है.
यूपी में आज चुनाव हुए तो कौन रहेगा आगे?
सर्वे के मुताबिक, अगर आज उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव हुए तो भाजपा नीत एनडीए यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 72 सीटों पर जीत का परचम लहराती दिख रही है. दूसरी तरफ विपक्षी ‘INDIA’ को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. विपक्षी गठबंधन को 8 सीटे मिलती हुई दिख रही हैं. इसमें कांग्रेस को 1 सीट तो वहीं सपा प्लस को 7 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.
मायावती की पार्टी का नहीं खुलेगा खाता?
सर्वे में सबसे बड़ा झटका मायावती की बहुजन समाज पार्टी को लगा है. सर्वे की माने तो बसपा का यूपी में खाता भी नहीं खुलने जा रहा है. सर्वे में बसपा को शून्य सीटें दिखाई गई हैं.
ADVERTISEMENT