Mulayam Singh Yadav passes away: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर को मेदांता, गुरुग्राम में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार के लोगों की मौजूदगी में 82 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं. लंबे समय से मेदांता में मुलायम सिंह का इलाज चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह गंभीर स्थिति में ICU में भर्ती थे. मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी, सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुहेलदेव पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर जैसे तमाम दिग्गज नेताओं ने शोक प्रकट किया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सीएम योगी ने यूपी में 3 दिनों के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी स्थिति पार्टी कार्यालय में सपा का झंडा झुका दिया गया है. आपको बता दें कि नेताजी ने 1992 में सपा की स्थापना की थी. आज उनके बेटे अखिलेश यादव यूपी में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कहा, “मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और वह राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.’
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई में मूर्ती देवी और सुघर सिंह यादव के परिवार में हुआ था. नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव ने 1960 के दशक में ही यूपी की राजनीति में एंट्री ली थी. मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. 1989 से 1991, 1993 से 1995 और 2003 से 2007. उन्होंने 1996 से 1998 तक देश के रक्षामंत्री का भी पद संभाला. मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली बार विधायक बने फिर लगातार आठ बार विधायक का चुनाव जीता.
मुलायम सिंह यादव 1982 से 1985 तक विधान परिषद के भी सदस्य रहे और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई. 1985 से 1987 तक नेताजी ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई थी. 1989 में मुलायम सिंह यादव पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और यूपी में कांग्रेस की हनक को खत्म किया. मुलायम सिंह यादव 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए. इसके बाद लगातार 12वीं, 13वीं,14वीं, 15वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए. मुलायम सिंह यादव लगातार सात बार सांसद बने. 1996 में उन्होंने देश के रक्षा मंत्री का भी पद संभाला था.
ADVERTISEMENT