तेलिया अफगान बना तेलिया शुक्ला! नाम बदलने की पॉलिटिक्स में देखिए योगी Vs अखिलेश का स्कोर

यूपी तक

• 07:31 AM • 28 Dec 2022

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहगों के नाम बदलने के मामले में अक्सर चर्चा में रहती है. इसी क्रम में मंगलवार को योगी…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहगों के नाम बदलने के मामले में अक्सर चर्चा में रहती है. इसी क्रम में मंगलवार को योगी सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोरखपुर और देवरिया के एक-एक जगह का नाम बदलने पर सहमति जता दी. एक अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर जिले में नगर पालिका परिषद ‘मुंडेरा बाजार’ का नाम बदलकर ‘चौरी-चौरा’ और देवरिया जिले के ‘तेलिया अफगान’ गांव का नाम बदलकर ‘तेलिया शुक्ला’ करने के लिए मंत्रालय ने ‘अनापत्ति’ प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है. बता दें कि यूपी के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्सर आरोप लगाते हैं कि मौजूदा सरकार ‘नाम बदलने की सियासत’ करती है. तो ऐसे में सवाल उठता है कि अब तक योगी सरकार ने कितने जिलों के नाम बदले हैं? वहीं, यह भी जानना अहम है कि जब अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री थे तब उनके कार्यकाल में कितने जिलों के नाम बदले गए?

यह भी पढ़ें...

एक धारणा हो सकती है कि योगी सरकार नाम बदलने की होड़ में आगे है. मगर क्या तथ्यात्मक तौर पर यह धारणा क्या सही है? हमने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिए यह जानने की कोशिश की. पिछले दस सालों में कितने कस्बों, शहरों और जिलों के नाम बदले गए हैं, यह जानने के लिए इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व बोर्ड से जानकारी मांगी. इसके जवाब में राजस्व बोर्ड ने बताया कि कस्बों और शहरों के नाम बदलने का मामला उसके दायरे में नहीं आता है, उसके पास सिर्फ जिलों के नाम बदले जाने की जानकारी है.

उसके मुताबिक, पिछले 10 साल में 11 जिलों के नाम बदले गए हैं. उसने एक लिस्ट मुहैया कराई है, जिसमें इन जिलों के पुराने और नए दोनों नाम हैं, साथ ही वो तारीखें भी हैं जिन पर नाम में बदलाव हुआ है.

इन 11 में से 9 नामों में बदलाव अखिलेश यादव की सरकार ने किए हैं. वहीं, योगी सरकार ने सिर्फ दो जिलों के नाम बदले हैं.

गौरतलब है कि योगी सरकार में अक्टूबर 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया और उसके बाद के महीने में फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया.

दिलचस्प बात यह है कि अखिलेश सरकार ने जुलाई 2012 में एक बार में 8 जिलों के नाम बदल दिए थे. इन जिलों में से कुछ का गठन मायावती सरकार में हुआ था और कुछ का बीएसपी सरकार ने नाम बदला था.

OBC आरक्षण पर कोर्ट के फैसले के बाद सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- जरूरत पड़ी तो SC जाएंगे

    follow whatsapp