Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय एक अजीब सी हलचल देखने को मिल रही है. यूपी बीजेपी के साथ-साथ प्रदेश सरकार के भी दो गुटों में बंटने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बीच सोमवार को हुई मुलाकात के बाद योगी सरकार के दो खेमे में बंटनी की चर्चा को उस समय ज्यादा जोर मिला. क्योंकि ऐसी खबरें आईं कि ओपी राजभर ने सीएम योगी की मीटिंग से दूरी बनाकर डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे.वहीं अब ओम प्रकाश राजभर ने यूपी तक से बात करते हुए इस सीएम योगी से दूरी और डिप्टी सीएम से नजदीकी की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
ADVERTISEMENT
ओपी राजभर ने कही ये बात
यूपी तक से बात करते हुए प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, सीएम योगी के मीटिंग को छोड़कर मैं डिप्टी सीएम से मिला ऐसी कोई बात नहीं है. ये सारी बातें गलत है. सच बात ये है कि अभी चार दिन पहले मैं मुख्यमंत्री योगी से मिला हूं और कल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिला, स्वतंत्र देव सिंह से मिला और फिर रात के नौ बजे केशव प्रसाद मौर्य से मिला.' वहीं सीएम योगी के बैठक से नदारद रहने की बात पर उन्होंने कहा कि, 'देखिए सोमवार को प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक पहले से बुलाई गई थी. वहीं सीएम की बैठक की जानकारी एन वक्त पर हुआ था, जिसके बारे में मैंने खुद उन्हें जानकारी दी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझसे खुद कहा कि आप वहां जाइए बाकि यहां मैं देख लूंगा. बस इतनी सी बात थी. इसलिए मैं मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल नहीं हो पाया था.'
सीएम योगी के बैठक से थे नदारद
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बीच सोमवार को मुलाकात हुई है. ओम प्रकाश राजभर ने इसी मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से आत्मीय भेंट की और विभिन्न विषयों पर वार्ता की.' इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद अब राज्य में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. क्योंकि सीएम योगी भी सोमवार को आजमगढ़ के दौरे पर थे और उन्होंने आज़मगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक से ओम प्रकाश राजभर नदारद रहे थे जबकि उन्हें भी बुलाया गया था.
ADVERTISEMENT