पीएम मोदी ने गुरुवार को नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट का शिलान्यास किया, तो उनकी नजर 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों पर टिकी दिखी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी और किसानों का अलग तरीके से जिक्र कर इन्हें साधने की कोशिश की. किसानों के लंबे आंदोलन के बाद पिछले दिनों पीएम मोदी ने 3 नए कृषि कानून वापस लेने का ऐलान भी किया था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलनों की वजह से बीजेपी को पश्चिमी यूपी में अपने सपोर्ट बेस के दरकने का, खासकर जाट वोटों की नाराजगी का डर सता रहा है. ऐसे में पीएम मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करते हुए किसानों और पश्चिमी यूपी के वोटर्स तक कनेक्ट करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बन जाने के बाद यहां के किसानों, खासकर छोटे किसानों को अपने उत्पादों को निर्यात करने में सहूलियत होगी. उन्होंने दावा किया कि यह एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी को एक्सपोर्ट हब बना देगा. पीएम मोदी ने आरोप लगाए कि पहले की सरकारों ने दिल्ली से नजदीकी की वजह से पश्चिमी यूपी पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन उनकी सरकार ने इस सोच को बदला है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि,
पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को यह एयरपोर्ट रोजगार देगा. पहले दिल्ली के नजदीक होने की वजह से इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया जाता था. हमने इस सोच को बदला. एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से टूरिज्म फलता-फूलता है. माता वैष्णो देवी हो या केदारनाथ यात्रा हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. पश्चिमी यूपी के लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यही काम करने वाला है.
पीएम मोदी
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी एक बेहतरीन मॉडल बनेगा. यहां आने-जाने के लिए टैक्सी से लेकर मेट्रो और रेल तक हर तरह की कनेक्टिविटी होगी. एयरपोर्ट से निकलते ही आप सीधे यमुना एक्सप्रेसवे पर आ सकते हैं, यूपी दिल्ली, हरियाणा कहीं भी जाना है तो थोड़ी सी देर में पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकते हैं. अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे भी तैयार होने वाला है.
पीएम नरेंद्र मोदी
‘यहां से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी. यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा.’
‘जिस तेजी से भारतीय कंपनियां सैकड़ों नए विमानों को खरीद रही हैं, उनके लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बड़ी भूमिका होगी.’
यह एयरपोर्ट विमानों के रखरखाव, रिपेयर और उड़ान का सबसे बड़ा सेंटर होगा. यहां देश-विदेश के विमानों को सर्विस मिलेगी, जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. हम आज भी अपने 85 फीसदी विमानों को रिपेयरिंग के लिए विदेश भेजते हैं. 15000 करोड़ रुपये हर साल खर्च होते हैं. 30 हजार करोड़ रुपये में तो यह पूरा प्रोजेक्ट बन रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी
‘लैंड लॉक राज्यों को भी इससे सुविधा मिलेगी. अलीगढ़ मथुरा, मेरठ. आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली ऐसे अनेक औद्योगिक क्षेत्रों को इसका फायदा मिलेगा.’
‘पश्चिमी यूपी की इनमें अहम हिस्सेदारी है, इनका सामर्थ्य भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. यह एक्सपोर्ट के केंद्र को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सीधे कनेक्ट करेगा.’
‘यहां के किसान साथी विशेषकर छोटे किसानों को फल, मछली जैसी जल्द खराब हो जाने वाली चीजों को निर्यात करने में मदद मिलेगी.’
‘खुर्जा क्षेत्र के कलाकार, मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, सहारनपुर का फर्नीचर, मुरादाबाद का पीतल उद्योग, आगरा का फुटवीयर और पेठा, सबको आसानी होगी.’
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के 7 दशक बाद पहली बार यूपी को वो मिलना शुरू हुआ जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है. डबल इंजन की सरकार के प्रयास से यूपी देश का सबसे बड़ा कनेक्टेड प्रदेश बन रहा है. रैपिड रेल कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, मेट्रो कनेक्टिवी, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर आधुनिक यूपी की नई पहचान बन रहे हैं. यूपी को आजादी के बाद ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था. कभी गरीबी के ताने, कभी जात-पांत के ताने, कभी अपराधी-माफिया राजनीति के गठजोड़ के ताने. यूपी के सामर्थ्यवान लोगों का यही सवाल था कि क्या वाकई कभी यूपी की एक सकारात्मक छवि बन पाएगी या नहीं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज यूपी राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है. आज यूपी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थान, शिक्षण संस्थान, हाइवे-एक्सप्रेसवे, रेल कनेक्टिवी बन रही है, यूपी मल्टिनेशनल कंपनियों के निवेश का क्षेत्र है. इसलिए आज देश और दुनिया के निवेशक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश यानी उत्तम सुविधा, निरंतर निवेश. यूपी की इसी अंतरराष्ट्रीय पहचान को इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी नए आयाम दे रही है.’
ADVERTISEMENT