प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 16 नवंबर को सुलतानपुर जिले के करवाल खीरी में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया.
ADVERTISEMENT
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”जौने धरती पर हनुमान जी कालनेमी के बध कि किए रहे उ धरती के लोगन के हम पांव लागित है. 1857 के लड़ाई मा इहां के लोग अंग्रेजन के छठी के दूध याद देवाई दे रहें. ये धरती के कण-कण मा स्वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
”तीन-चार वर्ष पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेसवे गुजर रहा है. जब तीन वर्ष पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था, तब ये नहीं सोचा था कि कि एक दिन उसी एक्सप्रेसवे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा.”
”ये एक्सप्रेसवे यूपी के विकास का एक्सप्रेसवे है, ये एक्सप्रेसवे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है, ये एक्सप्रेसवे यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेसवे है.”
”ये एक्सप्रेसवे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं.”
पीएम मोदी ने कहा, ”पूरी दुनिया में जिसे भी यूपी की सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों की सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी की सामर्थ्य देख सकता है.”
सुलतानपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से राजनीति हुई, जिस तरह से लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने यूपी के सर्वांगीण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया, यूपी के इस क्षेत्र को माफियावाद और यहां के लोगों को गरीबी के हवाले कर दिया गया था.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”जितनी जरूरी देश की समृद्धि है, उतनी ही जरूरी देश की सुरक्षा भी है. अभी कुछ ही देर में हमारे फाइटर प्लेन इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे. प्लेनों की गर्जना उनके कानों तक पहुंचेगी, जो सुरक्षा से खिलवाड़ करते रहे हैं.”
पीएम मोदी ने कहा,
-
”पहले की सरकारों को मुझे देखकर हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को किस बात की सजा दी जा रही है. मुझे मालूम था कि जिस तरह से योगी जी की सरकार आने से पहले वाली सरकारों ने विकास में भेदभाव किया, अपने परिवार का लाभ किया, ऐसे लोगों को यूपी के लोग रास्ते से हटा देंगे.”
-
”जिस तरह से यूपी में विकास हो रहा है उससे साफ है कि यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है. पहले कितनी बिजली कटौती होती थी, कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी, यहां मेडिकल सुविधा की क्या व्यवस्था थी.”
-
”(पहले की सरकारों ने) यूपी में हालात ऐसे बना दिए थे कि यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी, राहजनी होती थी.”
पीएम मोदी ने कहा, ”यह भी एक सच्चाई है कि यूपी जैसे विशाल प्रदेश में एक शहर दूसरे शहर से दूर रहता था. पूर्वांचल के लोगों के लिए तो लखनऊ पहुंचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था.” उन्होंने कहा, ”इस एक्सप्रेसवे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा, इसकी विशेषता ये भी है कि ये एक्सप्रेसवे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार में जिस तरह से उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस प्रदेश बनाया जा रहा है, वह आजादी के बाद पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में कोई जातिवाद नहीं, कोई क्षेत्रवाद नहीं, ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार काम कर रही है. विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने समय में असफल रहे, वो योगी आदित्यनाथ की सफलता भी नहीं देख पा रहे हैं.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गाड़ी हुई खराब तो फंस जाएंगे आप! चढ़ने से पहले जानें ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT