कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को बीजेपी की अगुवाई वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम इस कदर बढ़ा दिए गए हैं कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे, लेकिन बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है.’’
प्रियंका गांधी ने जो मीडिया रिपोर्ट शेयर की है, उसमें कहा गया है कि अब पेट्रोल विमान के ईंधन से 30 प्रतिशत ज्यादा महंगा हो गया है.
रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलयम विपणन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
गैस का सिलेंडर आज जनता को महंगा पड़ रहा, चुनाव में BJP को महंगा पड़ेगा: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT