कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को कब बर्खास्त किया जाएगा. बता दें कि इस हिंसा मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा आरोपियों में शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री ने कृषि-विरोधी कानून बनाने के लिए माफी मांग ली तो वह संसद में यह भी बताएं कि प्रायश्चित कैसे करेंगे- लखीमपुर मामले के मंत्री की बर्खास्तगी कब? शहीद किसानों को मुआवजा कितना-कब? सत्याग्रहियों के खिलाफ झूठे केस वापस कब? एमएसपी पर कानून कब? इसके बिना माफी अधूरी!’’
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की गई थी. संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन इन कानूनों को निरस्त करने वाले विधेयक को दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – ने मंजूरी प्रदान कर दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के मौके पर 19 नवंबर को कहा था, ”मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी, जिसके कारण दिये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए हैं.’’
उन्होंने कहा था, ‘‘आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. यह समय किसी को भी दोष देने का नहीं है. आज मैं आपको… पूरे देश को… यह बताने आया हूं कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है.’’
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यूपी: शासन ने नहीं ली सुध तो बांध बनाने के लिए खुद ही जेसीबी लेकर उतर गए किसान
ADVERTISEMENT