TMC में शामिल हुए ललितेशपति त्रिपाठी, ममता बोलीं- ‘हम दे सकते हैं BJP को असली टक्कर’

यूपी तक

• 12:51 PM • 25 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के दो वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी और ललितेशपति त्रिपाठी सोमवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के दो वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी और ललितेशपति त्रिपाठी सोमवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें...

इन नेताओं ने कहा कि वे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.

राजेशपति त्रिपाठी पूर्व विधान पार्षद हैं, जबकि ललितेशपति त्रिपाठी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं और विधायक रह चुके हैं.

राजेशपति और ललितेशपति क्रमशः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते और परपोते हैं.

ललितेशपति त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा है, ”जो शांति और प्रेम की विचारधारा हमें विरासत में मिली है, जो समभाव के संस्कार हमें दिए गए हैं, उनसे बिना समझौता किए जनसेवा में स्वयं को समर्पित कर समाज की प्रगतिशीलता सुनिश्चित करना वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आदरणीय ममता बनर्जी जी के नेतृत्व में ही संभव है. खेला होबे!”

इस बीच, ममता ने कहा, ‘‘टीएमसी में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. दोनों नेताओं का शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि हम अब एक अखिल भारतीय पार्टी हैं, जो बीजेपी को असली टक्कर दे सकती है.’’

बीजेपी पर तृणमूल कांग्रेस को गोवा में राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने से रोकने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि वह कुछ दिनों में गोवा जा रही हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

मायावती के करीबी रहे लालजी वर्मा और रामअचल राजभर अब देंगे अखिलेश का साथ, जानिए इनकी कहानी

    follow whatsapp