लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी कमर कस ली है. मिशन-24 को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियां भी बनाना शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. बसपा ‘गांव चलो अभियान’ से युवाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रही है.
ADVERTISEMENT
युवाओं को दी जाएगी पार्टी में अहम जिम्मेदारी
मिली जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलवाया जा रहा ‘गांव चलो अभियान’ के दौरान अच्छा काम करने वाले युवाओं को बीएसपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. माना जा रहा है कि अपने इस अभियान के माध्यम से बसपा गांवों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का काम कर रही है.
आकाश आनंद को दी अभियान की कमान
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के इस ‘गांव चलो अभियान’ की जिम्मेदारी बसपा के युवा नेता आकाश आनंद को मिली है. बसपा सुप्रीमो मायावती इस अभियान की समीक्षा करेगीं. बताया जा रहा है कि मायावती बसपा चीफ आकाश आनंद से अभियान की रिपोर्ट भी लेंगी.
ये है रणनीति
मिली जानकारी के मुताबिक, अपने ‘गांव चलो अभियान’ के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी हर बूथ पर 5 पदाधिकारी बनाएगी. इसमें भी बसपा युवाओं को प्राथमिकता देगी. पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा युवा बसपा के साथ जुड़े और बसपा को मजबूत बनाएं.
बताया जा रहा है कि इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक सेक्टर पर 10 बूथ कमेटियां बनाकर हर बूथ पर 5 पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी जा रही है. बता दें कि पार्टी निकाय चुनाव से पहले अभियान को तेज कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहती है.
ADVERTISEMENT