सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने को लेकर बवाल, पल्लवी बोलीं- लखनऊ में बुकिंग कराई जा रही कैंसिल

यूपी तक

• 05:38 PM • 01 Jul 2022

सिराथु से विधायक पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोनेलाल पटेल का जन्म दिवस मनाने के लिए लखनऊ में हॉल नहीं मिलने पर मोर्चा खोल दिया…

UPTAK
follow google news

सिराथु से विधायक पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोनेलाल पटेल का जन्म दिवस मनाने के लिए लखनऊ में हॉल नहीं मिलने पर मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि उनके पिता सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए लखनऊ में हॉल नहीं मिल रहा है. अपना दल (कमेरावादी) की विधायक इसी सिलसिले में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची थीं. ध्यान देने वाली बात है कि पल्लवी के पिता सोनेलाल पटेल अपना दल के संस्थापक हैं. हालांकि सोने लाल पटेल के देहांत के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी है.

यह भी पढ़ें...

विधायक पल्लवी पटेल का कहना है- ‘मैं भी इस प्रदेश की जनता हूं. मेरे साथ अन्याय हो रहा है. इसका संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री मेरे साथ न्याय करें.’ गौरतलब है कि पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं. पल्लवी ने ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव में हराया है.

अपना दल (एस) ने कहा- राजनीति न करें पल्लवी

इधर मामले में अपना दल (सोनेलाल) ने अपना पक्ष रखते हुए लेटर जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है- ‘यशःकायी डॉक्टर साहब का जन्मदिन मनाने के लिए हमारी पार्टी ने 18 जून को ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को बुक कराने से लेकर सभी तरह की प्रशासनिक अनुमति लेने की प्रक्रिया दिनांक 24 जून तक पूरी कर ली थी. कार्यक्रम के ठीक दो दिन पूर्व 30 जून को अपना दल (एस) के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर ही अपना कार्यक्रम कराने का आपका प्रयास बताता है कि आप डॉक्टर साहब के जन्मदिन पर बेवजह विवाद कर तमाशा बनाना चाहती हैं.’

पूर्व विधायक राजकुमार पाल अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित, अनुप्रिया ने ये कहा

    follow whatsapp