कवि उदय प्रताप के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार, 23 नवंबर को कवि कुमार विश्वास को समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल करने की इच्छा जताई.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह में उदय प्रताप ने बताया कि मुलायम ने उनसे अपनी भावना व्यक्त की. इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
मंच पर मुलायम सिंह के बगल में बैठे कवि उदय प्रताप सिंह ने कहा, ”कुमार विश्वास एक बड़े कवि के रूप में जाने जाते हैं. नेताजी (मुलायम) मेरे कानों में कह रहे थे कि अगर वह किसी भी पार्टी में नहीं हैं, तो उन्हें समाजवादी पार्टी में क्यों नहीं बुला लेते.”
इससे पहले विश्वास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीति में अपने अनुभव का जिक्र किया और कहा कि वह अब कहीं (किसी पार्टी में) नहीं हैं.
उदय प्रताप ने जब मुलायम की इच्छा बताई तो मंच पर कुमार विश्वास और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद थे.
विश्वास पहले आम आदमी पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे और 2014 के आम चुनाव में अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और नाकामयाब हो गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने आप छोड़ दी और राजनीति से दूर हो गए.
राजनीति में उस पार क्या है? समय बता रहा है कि समाजवादी सरकार है: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT