‘योगी मेरे दोस्त…,’ सपा MP शफीकुर्रहमान बर्क ने CM को लेकर दिया ऐसा बयान, हो गया वायरल

अनूप कुमार

25 Aug 2023 (अपडेटेड: 25 Aug 2023, 07:12 AM)

Sambhal News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद और पश्चिम यूपी के बड़े मुस्लिम नेताओं में शुमार डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) हमेशा अपने…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद और पश्चिम यूपी के बड़े मुस्लिम नेताओं में शुमार डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. वह ऐसा कुछ बोल ही देते हैं, जिसपर विवाद हो जाता है. मगर इस बार डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जो खासा चर्चाओं में बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. हमेशा भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहने वाले और सीएम योगी पर निशाना साधने वाले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी है. 

योगी मेरे दोस्त हैं- डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी को अपना दोस्त बताया है. डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि सीएम योगी मेरे दोस्त हैं. वह 4 बार मेरे साथ संसद रहे हैं. योगी मेरे दुश्मन नहीं हैं, बल्कि मेरे दोस्त हैं. 

हमें एपीजे अब्दुल कलाम पर गर्व- डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

इस दौरान सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद दिया. उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर पूर्व राष्ट्रपति कलाम को याद किया. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की देन है. हम उनके लिए दुआ कर रहे हैं. उनके विचारों को डेवलप करने के बाद आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उनकी स्मृति बननी चाहिए. हमें फक्र है. 

इस दौरान डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कमजोर नहीं हैं. उनके साथ मुस्लिम समाज समेत और लोग भी जुड़े हुए हैं. वह कमजोर नहीं हैं.

    follow whatsapp