Sambhal News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संभल जनपद के बहजोई स्थित बड़े मैदान में पहुंचकर महापंचायत को संबोधित किया. राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया, तो वहीं भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन मंच से प्रदेश भर के पुलिस प्रशासनिक अफसरों को खुलेआम धमकी भरे अंदाज में चेतावनी देते हुए नजर आए. राजवीर सिंह ने कहा कि ‘अधिकारी अपने दिमाग दुरुस्त कर लें, अगर नेताओं के या सरकार के इशारे पर किसानों का अपमान करने का प्रयास किया गया, तो इसके परिणाम घातक और गंभीर होंगे.’
ADVERTISEMENT
दरअसल, संभल जिले के बहजोई स्थित बड़े मैदान में किसानों की समस्याओं के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा महापंचायत आयोजित की गई थी. महापंचायत को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान आसपास के जिलों से काफी संख्या में किसान भी राकेश टिकैत को सुनने के लिए महापंचायत में पहुंचे. महापंचायत में किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने मंच से पुलिस और अफसरों को धमकी भी दे डाली.
राजवीर सिंह ने कहा कि ‘सरकार के इशारे पर यदि किसानों के अपमान का प्रयास किया गया तो इसके परिणाम बेहद घातक और गंभीर होंगे.’
वहीं, राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार पर किसानों के मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया. इसी के साथ साथ टिकैत ने 26 नवंबर को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में किसानों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील भी की.
संभल: बीच सड़क से छात्र का दिन-दहाड़े अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाचाया
ADVERTISEMENT