‘मौलाना मोबाइल के जरिए…’, राजा भैया ने वक्फ बोर्ड को लेकर जो गंभीर बात कही, जबरदस्त चर्चाओं में आई

सुनील यादव

20 Sep 2024 (अपडेटेड: 20 Sep 2024, 02:00 PM)

UP News: राजा भइया ने गुजरात के राजकोट में महराज मांधाता सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. तभी राजा भैया ने वक्फ बोर्ड को लेकर कुछ ऐसा बोला, जो जबरदस्त चर्चाओं में आ गया.

Raja Bhaiya

Raja Bhaiya

follow google news

Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा के बाहुबली और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदरी नरेश रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ विधेयक की सराहना की है. इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड को एकतरफा और विशेष ताकत वाला बताया और कहा कि वक्फ बोर्ड की इतनी ताकत होना देश के लिए घातक हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल राजा भइया ने गुजरात के राजकोट में महराज मांधाता सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. तभी राजा भैया ने मंच से वक्फ बोर्ड को लेकर बात की. राजा भैया ने वक्फ बोर्ड का जिक्र किया और इसे एक राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया. अब राजा भैया का ये बयान काफी चर्चाओं में आ गया है.

वक्फ बोर्ड को लेकर क्या-क्या बोल गए बाहुबली राजा भैया?

गुजरात के राजकोट में आयोजित कार्यक्रम में राजा भैया ने कहा, भारत को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश में वक्फ बोर्ड जैसी कोई संस्था नहीं है. इस दौरान राजा भैया ने 2013 में यूपीए सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड की शक्तियों में किए गए विस्तार का भी उल्लेख किया. उन्होंने इसे एकतरफा और विशेष ताकत वाला बोर्ड बताते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की इतनी ताकत होना देश के लिए घातक हो सकता है. राजा भैया ने साफ कहा कि वक्फ बोर्ड का मौजूदा स्वरूप और उसकी शक्तियां भारतीय समाज और संविधान के लिए एक बड़ी चुनौती हैं.

इस दौरान राजा भैया ने वक्फ बोर्ड के अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल उठाए. राजा भैया ने कहा, वक्फ बोर्ड की शक्ति का दायरा इतना बड़ा है कि वह बिना किसी न्यायिक हस्तक्षेप के संपत्तियों को अपने अधीन कर सकता है. साल 2013 में लाए गए इस एक्ट के तहत वक्फ बोर्ड को जो अधिकार मिले हैं, वे सामान्य नागरिक अधिकारों के विपरीत है. 

राजा भैया ने आगे कहा, वक्फ बोर्ड के समर्थन में कुछ मौलाना मोबाइल के जरिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि एक गंभीर स्थिति को दर्शाता है. यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक संतुलन का मामला है.

हमें इसके लिए अपने नेता का समर्थन करना होगा- राजा भैया

इस दौरान राजा भैया ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण के लिए उठाया गया कदम प्रशंसनीय है. मगर काफी कठीन है. इसे लागू करना काफी मुश्किल है. इसके लिए हम सभी को अपने नेता का समर्थन करना होगा. इस दौरान राजा भैया ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.

    follow whatsapp