प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अब पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है. अभी हाल ही में पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी तक से बातचीत में कहा था कि उनकी पार्टी भी सदस्यता अभियान चलाएगी और बहुत जल्द ही प्रदेश में संगठन भी खड़ा करेगी. इसी क्रम में शुरुआत करते हुए मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव उर्फ अंकुर को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी.
ADVERTISEMENT
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने मंगलवार को मीडिया को यह नियुक्ति पत्र जारी किया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम जतन की ओर से आदित्य यादव के नियुक्ति पत्र में कहा गया है, “राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से आपको प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है.” पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के साथ पार्टी ने आदित्य यादव से शीघ्र ही राज्य कार्यकारिणी गठित करने की अपेक्षा की है.
आपको बता दें कि आदित्य यादव उर्फ अंकुर इस समय कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन के पद पर हैं, वह पहले प्रसपा में महासचिव के पद पर रह चुके हैं. अब देखना होगा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आदित्य यादव की भूमिका से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कितनी प्रगति कर पाएगी. हालांकि शिवपाल सिंह यादव पहले ही प्रदेश में संगठन को बड़े स्तर पर चुनाव में प्रस्तुत करने का संकेत दे चुके हैं।
गौरतलब है कि अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से आपसी रार बढ़ जाने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने वर्ष 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की स्थापना की थी, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल और अखिलेश यादव एक साथ हो गए.
सपा के चुनाव चिह्न पर ही शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से विधानसभा का चुनाव लड़े और निर्वाचित हुए, लेकिन राष्ट्रपति के चुनाव में चाचा-भतीजा के बीच एक बार फिर मनमुटाव हो गया और इसके बाद सपा ने एक पत्र जारी कर कहा कि शिवपाल सिंह यादव कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके बाद यादव ने कहा था कि अब वह अपना संगठन मजबूत करेंगे.
श्रीकांत त्यागी महिला अभद्रता मामला: शिवपाल ने CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात
ADVERTISEMENT