Akhilesh Yadav News: 2024 के लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत विपक्षी पार्टियों ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश में भी सियासी हलचल तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि सपा का 2 दिन (16 और 17 अगस्त) का कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर बांदा में आयोजित किया जाएगा. इस शिविर के पहले दिन समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव और दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे.
ADVERTISEMENT
मिशन 24 के लिए जुटे अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रशिक्षण शिविर के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उन्हें मिशन 2024 के लिए तैयार करने में जुटेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि बांदा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर पार्टी सपा से बुंदेलखंड की सीटों पर निशाना साधेगी. इस शिविर के जरिए सपा का शीर्ष नेतृत्व जातीय जनगणना, सोशल मीडिया और सरकार का किसानों के प्रति रवैया जैसे विषयों पर अपना विचार रखेगा. दूसरे दिन लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और अखिलेश यादव के संबोधन के बाद यह शिविर समाप्त हो जाएगा.
ऐसा रहेगा सपा का कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन यानी 16 अगस्त को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल इस शिविर की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव प्रशिक्षण शिवर को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर मूल मंत्र देंगे. वहीं, 17 अगस्त को दूसरे दिन अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे.
ADVERTISEMENT