Akhilesh Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 1 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. अखिलेश के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस बीच सपा के एक उत्साही कार्यकर्ता ने अखिलेश को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें भावी प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है. दरअसल, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने होर्डिंग लगाया है जिसपर लिखा है, “देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.” वहीं, इस बीच यूपी तक ने फखरुल हसन से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “यह हम समाजवादियों का सपना है. यह सपना हम लोगों ने आदरणीय नेताजी के लिए देखा था, जो अधूरा रह गया. अगर 1997 के चुनाव में 46 सीट लाकर एक पार्टी का नेता देश का प्रधानमंत्री हो सकता है, तो हमारे नेता अखिलेश यादव क्यों प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की यही कामना है कि 2024 के चुनाव में अखिलेश यादव इस देश के प्रधानमंत्री हों.
उन्होंने कहा, “हम तो समाजवादी सिपाही हैं और हर दल का सिपाही चाहता है कि उसका नेता इस देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पद तक पहुंचे, तो हम वही सपना देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि 2024 में ऐसी परिस्थितियां बने कि अखिलेश यादव 2024 में इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.”
गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में 1 जुलाई 1973 को हुआ. उनके पिता मुलायम सिंह यादव एक बड़े राजनेता थे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.
ADVERTISEMENT