अखिलेश पर निशाना साध अनुराग ठाकुर बोले- ‘आज मुलायम जी के लिए कष्ट हो रहा है’

यूपी तक

• 09:29 AM • 14 Dec 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर जमकर…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर जमकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) काफी हमलावर दिख रही है. इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने अखिलेश को निशाने पर लिया है.

यह भी पढ़ें...

अनुराग ने ट्वीट कर कहा है, ”अखिलेश जी, प्रधानमंत्री जी के लिए आपके शब्दों का चयन दिखाता है कि बड़ों के प्रति आपकी सोच क्या है. आज निजी तौर पर मुलायम जी के लिए कष्ट हो रहा है कि जैसा दुर्व्यवहार आप लगातार उनके साथ करते आए हैं, उसे अब आपने आचरण बना लिया है. शर्मनाक”

क्या था अखिलेश का बयान?

दरअसल 13 दिसंबर को जब अखिलेश मीडिया से बात कर रहे थे, तब उनसे इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि ‘बनारस में आज प्रधानमंत्री हैं और एक महीने के कार्यक्रम वहां रखे जा रहे हैं.’

अखिलेश ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ”बहुत अच्छी बात है, एक महीना नहीं, दो महीना, तीन महीना, वहीं रहें. अच्छी बात है. वो जगह रहने वाली है. आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है बनारस में.”

अखिलेश के इस बयान के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश ने ट्वीट कर कहा, ”अखिलेश यादव का यह बयान शर्मनाक है. आज जब विश्वनाथ धाम के संवर्धन का इतना विशिष्ट काम हुआ, तब प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है. चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था.

‘मंदिर में खड़े होकर सच बोल दें’, काशी कॉरिडोर को लेकर BJP पर अखिलेश का तंज

    follow whatsapp