CM योगी का राहुल गांधी पर निशाना! कहा- पुजारी ने बताया था कि मंदिर में कैसे बैठना है

यूपी तक

• 11:53 AM • 03 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अमेठी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष (खासकर कांग्रेस) पर जमकर निशाना…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अमेठी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष (खासकर कांग्रेस) पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जीन्स का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते.”

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा, ”हम लोगों में कोई छुपाव भी नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है. जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ”वे देश में साम्प्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिंदुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा,

”आपने देखा होगा गुजरात विधानसभा का चुनाव चल रहा था 2017 के दिसंबर महीने में, चुनाव के दौरान यहां (अमेठी) के पूर्व सांसद जब एक मंदिर में गए और मंदिर में घुटना टेककर बैठे तो पुजारी ने कहा कि पालती मारकर बैठो. उन्होंने कहा कि ये मंदिर है, मस्जिद नहीं है, कम से कम इतना तो सीख लो. अब जिन लोगों को इतने भी संस्कार न हों, वे हिंदू और हिंदुत्व के बारे में भी दुष्प्रचार करें तो ये उनकी बुद्धि का फेर है.”

योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी के इस बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम भारतीय हैं और हिंदू हमारी सांस्कृतिक पहचान है, इस पर हमको गौरव की अनुभूति होनी चाहिए.

सीएम योगी ने एसपी, बीएसपी पर भी साधा निशाना

सीएम योगी ने सोमवार को कहा, ”कोरोना काल में एसपी, कांग्रेस, बीएसपी का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था.”

उन्होंने कहा, ”चुनाव आते ही ये लोग जहां तहां अपने दर्शन देने के लिए आ रहे होंगे और चुनाव बाद साढ़े चार साल तक गायब हो जाएंगे, फिर नहीं दिखाई देंगे.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”प्रदेश सरकार का बुल्डोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है.”

जिन लोगों ने कभी आचमन करना नहीं सीखा, आजकल वो चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं: नड्डा

    follow whatsapp