UP इलेक्शन: अखिलेश बोले- ‘पहले फेज के बाद BJP नेताओं की भाषा बदल गई’

यूपी तक

• 08:12 AM • 13 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार, 13 फरवरी को हाथरस के सिकंदराऊ में ‘कार्यकर्ता…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार, 13 फरवरी को हाथरस के सिकंदराऊ में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ के तहत एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

अपने संबोधन में एसपी चीफ ने कहा,

“पहले चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है. हमारे अलीगढ़ के लोग जानते होंगे पहले चरण में खासतौर से किसान, नौजवानों और व्यापारियों ने तरीके से साथ दिया है, बीजेपी का सफाया हो चुका है. जैसे ही पहले चरण का चुनाव खत्म हुआ है, बीजेपी के नेताओं की भाषा बदल गई है.”

अखिलेश यादव

एसपी चीफ ने कहा, “बीजेपी के लोग जहां जा रहे हैं, वहां झूठ बोल रहे हैं, अगर इनका छोटा नेता है तो वो छोटा झूठ बोल रहा है, अगर थोड़ा बड़ा नेता है तो बड़ा झूठ बोल रहा है और जो सबसे बड़ा नेता है वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है.”

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी वाले हमसे पूछते हैं कि 300 यूनिट फ्री बिजली कैसे कर दोगे? हमने कहा समाजवादियों ने बिजली के कारखाने भी बनाए हैं…बजट से हिसाब-किताब लगा लो, हमें कोई ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा…साल का ज्यादा से ज्यादा 30 हजार करोड़ रुपये बैठ रहा है…अगर 30 हजार करोड़ रुपये गरीब, किसान और आम लोगों के लिए खर्च करने पड़े, तो इसे बजट से करने का काम करेंगे.”

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “मैंने अलीगढ़ के लोगों से कहा था बीजेपी के दरवाजे पर बढ़िया ताला लगवा दो, जिससे कभी यूपी में दोबारा न आ पाएं.”

  • “जब से डीजल-पेट्रोल महंगा हुआ है हमारे गरीबों की गाड़ी नहीं चल पा रही है. एसपी ने तय किया है कि अगर पेट्रोल भी फ्री देना पड़ा, तो देने का काम करेंगे.”

  • “इतनी तकलीफ और परेशानी किसान और नौजवान को कभी झेलनी नहीं पड़ी होगी जितनी डबल इंजन की बीजेपी सरकार में झेलनी पड़ी है.”

‘पहले नाहिद फिर आजम, आगे मुख्तार-अतीक आएंगे याद’, अनुराग का अखिलेश पर निशाना

    follow whatsapp