उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 18 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ हाल ही में एसपी जॉइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बटे अब्दुल्लाह आजम मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ ने कहा,
“जो लोग चाहते हैं कि उन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री मिले, उनके नाम रजिस्टर करने का काम, फॉर्म भरने का काम कल से एसपी शुरू करने जा रही है. 300 यूनिट मुफ्त पाएं, नाम लिखाएं और नाम न छूट जाए.”
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, “जिनके पास वर्तमान में घरेलू बिजली के कनेक्शन हैं, उनके बिजली के बिल में जो नाम लिख कर के आता है, वे वही नाम लिखाएं.
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा, “हमारी पार्टी के कई नेताओं पर लगातार बीजेपी की सरकार में झूठे मुकदमे लगाए गए. एक जिलाधिकारी जो रामपुर के थे, वो आउट ऑफ स्टेट से आए थे, उन्हें अपना एक्सटेंशन चाहिए था, उन्होंने सरकार की पूरी मनमर्जी के साथ काम किया और न जाने कितने मुकदमे लगाए रामपुर में.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले 5 साल में एसपी पर सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे अगर किसी ने लगाए तो बीजेपी ने लगाए और उसी कड़ी में नाहिद हसन भी आते हैं.”
एसपी चीफ ने कहा, “कौन नहीं जनता अन्नदाता को आतंकवादी नहीं कहा बीजेपी के लोगों ने, तो फिर आतंकवादियों का अन्न क्यों खाते हैं ये? कम से कम बीजेपी के लोग बताएं क्या उन्होंने अपने संकल्प पत्र में नहीं लिखा था कि 2022 तक किसानों की आए दोगुनी हो जाएगी.”
हाल ही में एक न्यूज चैनल की ओर से जारी हुए ओपिनियन पोल के आंकड़ों को लेकर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि ‘वो जितनी सीटें समाजवादी पार्टी को दे रहे हैं, उसे दोगुना कर लो’.
BJP के गोरखपुर MLA चाहें तो SP उन्हें तुरंत उम्मीदवार घोषित कर देगी: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT