उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार, 26 फरवरी को बलरामपुर में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस मौके पर एसपी चीफ ने कहा, “पहले चरण के कई जिलों में बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला है. छठवें चरण में भी बलरामपुर के लोग बीजेपी का खाता नहीं खुलने देंगे.”
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में एसपी चीफ ने कहा,
“जब आप खाद लेने गए होगे, तो आपको खाद नहीं दी सरकार ने और अगर खाद की बोरी लेकर भी आए होगे तो बताओ पांच किलो की चोरी हो गई कि नहीं हो गई? मैं भी कभी-कभी सोचता हूं कि ये बीजेपी के लोगों ने बोरी की चोरी कहां से सीखी होगी? तब मुझे याद आया कि हमारे अपने गरीब लोगों ने कभी न कभी पार्ले-जी के बिस्किट का पैकेट देखा होगा. पहले पार्ले-जी का पैकेट बड़ा आता था, जैसे-जैसे महंगाई बढ़ी, उन्होंने मुनाफा कमाने का काम किया, पैसे उतने ही रह गए, लेकिन पैकेट छोटा हो गया. बीजेपी वालों ने बोरी की चोरी वहीं से सीखी है.”
अखिलेश यादव
प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “यूपी में इनवेस्टमेंट मीट हुई, बताया गया कि पांच लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए. जनता को बताया गया कि जब ये करार जमीन पर पहुंचेंगे तब मिसाइल से लेकर बम तक यूपी में बनेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ पांच साल में.”
उन्होंने कहा,
-
“एसपी ने अपने वचन पत्र में लिखा है कि सरकार बनने पर बजट से अलग से पैसा रख करके कॉरपस फंड बना कर 15 दिन में गन्ना भुगतान की व्यवस्था करेंगे.”
-
“समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीब के लिए फ्री इलाज, फ्री दवाई और एम्बुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे.”
-
“बीजेपी ने आउटसोर्स करके सारी व्यवस्था बर्बाद कर दी. एसपी सरकार में आउटसोर्स बंद करेंगे. परमानेंट नौकरी मिलेंगी.”
-
“एसपी ने तय किया है कि सभी लोगों की 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी. किसानों की सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त होगी.”
-
“हम गठबंधन के लोग जातियां गिनवाना चाहते हैं. ये (बीजेपी) क्यों नहीं चाहते हैं? ये इसलिए नहीं गिनवाना चाहते हैं क्योंकि ये कागजों पर फर्जी पिछड़े हैं. असली पिछड़े नहीं हैं.”
एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री ने हमें दंगेश कहा है. अगर वो सही दंगेश देखना चाहते हैं तो सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें, उन्हें असली वाला दंगेश दिखाई देगा.”
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी ने एसपी के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगवा कर फंसाने का काम किया. इस अन्याय और अत्याचार के लिए सिर्फ बाबा मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं.”
UP चुनाव: जानिए अखिलेश यादव की ‘नाराजगी’ पर क्या बोले राजा भैया
ADVERTISEMENT