उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बजाए पूर्वी उत्तर प्रदेश से की जाए. सूत्रों के अनुसार, लखनऊ दौरे पर आए चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल के सामने बीजेपी के प्रतिनिधियों ने यह बात रखी है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में हुआ थे. सबसे पहले चरण में 11 फरवरी 2017 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश की 89 सीटों पर अंतिम दो चरणों में चार और आठ मार्च 2017 को वोट डाले गए थे.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने आयोग से कहा कि पिछले कई दशकों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सबसे पहले मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होता आया है और इस बार इसे बदलने की आवश्यकता है. बीजेपी ने इसका कारण तो स्पष्ट नहीं किया, लेकिन जानकार मानते हैं कि इसका मुख्य कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते जाट वोटों की नाराजगी और समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का साथ आना है. बीजेपी को लगता है कि इस क्षेत्र में अभी और काम करने की जरूरत है और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मतदान शुरू होने पर ऐसा करने के लिए एक महीने का समय और मिल जाएगा.
ऐसा माना जा रहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी ज्यादा आश्वस्त है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र इसी इलाके में हैं. पीएम मोदी ने पिछले दो महीनों में पूर्वांचल के ताबड़तोड़ दौरे कर कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है और कई की आधारशिला रखी है.
हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य के हर क्षेत्र में अच्छी जीत मिली थी. पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में 90 प्रतिशत से ज्यादा सीटें बीजेपी ने जीती थीं. 2019 के लोक सभा चुनाव में एसपी और बीएसपी के साथ आने से उसे हल्का नुकसान हुआ था. अब बीजेपी उसी नुकसान की भरपाई करना चाहती है.
चुनाव आयोग ने पिछली बार आज के दिन यानी 4 जनवरी को सात चरणों में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया था. बीजेपी ने आयोग को दिए सुझाव में कहा है कि चुनाव कितने चरण में कराना है, यह आयोग तय करे, लेकिन पिछली बार सात चरणों में चुनाव कराने का अनुभव अच्छा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है.
BJP सांसद की चिट्ठी, ‘भगवान कृष्ण ने मुझे प्रेरित किया, CM योगी मथुरा से लड़ें चुनाव’
ADVERTISEMENT