बुल्डोजर, वैक्सीन संग दंगों का भी जिक्र, जानिए मथुरा रैली में CM योगी के निशाने पर रहा कौन

आशुतोष मिश्रा

• 11:25 AM • 02 Feb 2022

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का चुनाव शायद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां नेताओं और पार्टियों की साख दांव पर लगी…

UPTAK
follow google news

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का चुनाव शायद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां नेताओं और पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है. 10 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है और पश्चिम उत्तर प्रदेश उसके लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है. एक तरफ अखिलेश और जयंत चौधरी अपने गठबंधन के लिए माहौल बना रहे हैं तो वहीं योगी आदित्यनाथ भी लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर और मथुरा में चुनावी दौरे पर थे. मथुरा के छाता विधान सभा इलाके में अपनी सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक स्वामी नारायण सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हुए योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार और अखिलेश यादव पर सीधे करारा निशाना साधा.

इससे पहले आपको यह बताएं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या कहा, सबसे पहले बताते हैं कि आखिर चुनावी सभा का माहौल कैसा था. महामारी की स्थिति बेहतर होते देख चुनाव आयोग ने कुछ ढील दी है, लेकिन छाता में सीएम योगी की रैली में आए लोगों की संख्या कहीं ज्यादा थी. बैठने के लिए कुर्सियों की संख्या तो उचित दूरी पर थी, लेकिन जब भीड़ सीएम योगी को सुनने के लिए इकट्ठा हुई तो कोरोना वायरस के सारे नियम तार-तार हो गए. ‌ना सामाजिक दूरी बची, ना किसी के चेहरे पर मास्क दिखाई दिया. भीड़ के आगे प्रशासन और उसकी सभी तैयारियां धराशाई हो गईं.

चुनावी रैली है तो माहौल भी होगा. माहौल बनाने का काम किया स्थानीय लोक गायक गायकों ने. पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रागनी लोकगीत ज्यादा प्रचलित हैं. छाता रैली में सीएम योगी के आने से पहले लोक गायकों ने राम मंदिर और धारा 370 के मसले पर अपने गीतों को पेश किया. गीतों में कहा गया मंदिर बनाने वालों को लाएंगे तो वहीं धारा 370 को लेकर गायकों ने कहा जिस दिन धारा 370 हटी उसी दिन हमें हमारे 15 लाख मिल गए. इलाके के स्थानीय नेताओं ने मंच से भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, राम मंदिर और धारा 370 पर ही बात केंद्रित रखी.

लगभग 2:30 बजे सीएम योगी का संबोधन शुरू हुआ. सीएम योगी ने सीधे-सीधे अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए यहां तक कहा कि उनकी टोपी का रंग इसलिए लाल है क्योंकि वह राम भक्तों की हत्या और मुजफ्फरनगर दंगों में मारे गए लोगों के खून से सनी हुई है.

अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले गन्ने का पैसा इत्र वाले मित्रों के यहां जाता था और अभी वह इत्र वाले मित्र के साथ यूरोप भी गए थे तब से यह समझ में आया कि इनका नाम समाजवादी है काम धंधा वादी है और पहचान परिवार वादी है.

महिला सुरक्षा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई, तो दंगों को लेकर कहा कि अब दंगाइयों पर बुल्डोजर चलते हैं, कार्यवाही होती है.

चुनावी सभा में सीएम योगी ने कहा कि अगले 1 सप्ताह में उत्तर प्रदेश से कोरोना वायरस पूरी तरह जड़ से समाप्त हो जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सब को मुफ्त में वैक्सीन दी है ऐसे में जिन्हें वैक्सीन मिली है उनका वोट बीजेपी को मिलना चाहिए.

भारी भीड़ के बीच सभा में एक किनारे सीएम योगी को सुनने के लिए आए दिव्यांग से मिलने के लिए मुख्यमंत्री स्टेज से उतरकर खुद जनता तक गए. छाता के रहने वाले जस्सू सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बताया कि उन्हें सरकार की किसी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है, क्योंकि ना ही उन्हें घर मिला नहीं राशन. मुख्यमंत्री ने दिव्यांग को यह आश्वासन दिया कि उन तक मदद पहुंचेगी. यूपी तक से बातचीत करते हुए जस्सू सिंह काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ को विजय का आशीर्वाद दिया है.

अपराधियों के सामने दुम दबाकर गिघियाने वाले नहीं चला सकते सत्ता: CM योगी

    follow whatsapp